हजारीप्रसाद द्विवेदी के पत्र

प्रथम खंड

संख्या - 134


IV/ A-2131

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी
वाराणसी-५ रेक्टर

1.6.68

मान्यवर पंडित जी,
सादर प्रणाम,

आपका २२ मई का कृपापत्र मिल गया है। विश्वविद्यालय के प्रस्तावित पत्रकार विभाग की प्रगति धीमी गति से हो रही है। आवश्यक साधन जुट जाने पर इस विभाग का काम चल पड़ेगा परन्तु अभी तक साधन की समस्या हल नहीं हुई है। मुझे विश्वास है कि साधन की समस्या पूरी होते ही यह विभाग प्रारंभ हो जाएगा।

आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है यह जानकर चिन्ता हुई। आशा करता हूँ कि गर्मियों के बाद बिल्कुल स्वस्थ हो जाएँगे। बड़ी इच्छा होती है कि आपसे मिलूँ और कुछ देर बैठकर बातें कर्रूँ परन्तु काम-काज का भार सचमुच बढ़ गया है और निकलना मुश्किल हो रहा है। फिरोजाबाद का दर्शन तो मैं अभी तक नहीं कर सका। देखिए कब होता है।
आशा है, सानंद हैं।

आपका
हजारी प्रसाद द्विवेदी

पिछला पत्र   ::  अनुक्रम   ::  अगला पत्र


© इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र १९९३, पहला संस्करण: १९९४

सभी स्वत्व सुरक्षित । इस प्रकाशन का कोई भी अंश प्रकाशक की लिखित अनुमति के बिना पुनर्मुद्रित करना वर्जनीय है ।

प्रकाशक : इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, नई दिल्ली एव राजकमल प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली