राजस्थान

मेवाड़ : भौगोलिक पृष्ठभूमि

मेवाड़ में वर्षा

अमितेश कुमार


मेवाड़ की राजधानी उदयपुर में वर्षा का औसत २४ इंच है। पहाड़ी क्षेत्र में यह २६ से ३० इंच तक हो जाता है। कभी- कभी मुसलाधार बारिश हो जाती है। सन् १८७५ (वि.सं. १९३२) की भयानक वर्षा से कई नदियों के पुल टूट गये तथा जान माल की अपार क्षति हुई।

विषय सूची


Top

Copyright IGNCA© 2003