राजस्थान

राजस्थान के मंदिर निर्माण गतिविधियों के प्रमुख केंद्र

अमितेश कुमार


राजस्थान के सभी रियासतों में विभिन्न मतों से संबद्ध प्राचीन मंदिरों का होना यहाँ के लोगों के जीवन में धर्म की महत्वपूर्ण भूमिका को इंगित करता है। कुछ स्थानों का विकास वैसे तीर्थ स्थलों के रुप में हुआ, जहाँ सभी धर्मो के मंदिर देखे जा सकते हैं। ये सभी मंदिर एवं सामूहिक तीर्थ - स्थल इस तथ्य के द्योतक हैं कि राजस्थान का तत्कालीन समाज विभिन्न धार्मिक विश्वासों एवं आस्थाओं के विद्यमान होने पर भी एक सद्भावनापूर्ण जीवन व्यतीत कर रहा था। कुछ स्थान ऐसे भी हैं, जो किसी एक धर्म या मत विशेष के लिए जाना जाता है। यहाँ के प्रमुख सांस्कृतिक क्षेत्रों में मंदिर- निर्माण गतिविधियों के प्रमुख केंद्र इस प्रकार हैं--

 

 

 

 

विषय सूची


Top

Copyright IGNCA© 2003